देश में कोरोना के 702 नए मामले आए सामने, 6 मरीजों की मौत
Dec 28, 2023, 14:02 IST
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए हैं और इससे 6 मरीजों की मौत हो गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में देश में 4150 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से 692 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। केरल में 358 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। गोवा में 16 नए मामले सामने आए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल