दिल्ली में मिला कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला
Dec 27, 2023, 19:54 IST
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है।
भारद्वाज ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए तीन नमूनों में से एक में जेएन.1 और दो में ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसी के साथ दिल्ली के अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के जेएन.1 के 109 मामले सामने आए हैं। कोरोना से तीन मरीजों की मौत भी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन