अमित शाह ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए एनयूसीएफडीसी का उद्घाटन किया
नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के लिए अम्ब्रेला संगठन नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनयूसीएफडीसी) का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि जब तक सहकारी संस्थाओं के बीच सहकार और परस्पर आगे बढ़ाने की ताकत नहीं दी जाएगी, तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने कहा कि लगभग 20 वर्षों के संघर्ष के बाद आज एनयूसीएफडीसी की स्थापना हो रही है और यह हम सभी के लिए बहुत ही शुभ दिन है।
उन्होंने कहा कि पहले सहकारिता मंत्रालय और सहकारी क्षेत्र अनेक मंत्रालयों में बिखरा हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 75 साल बाद अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन कर सहकारिता क्षेत्र को नया जीवन दिया है। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को एक अंब्रेला सहकारिता मंत्रालय के रूप में मिला है। 125 वर्षों तक सहकारी क्षेत्र ने संघर्ष किया और अपना अस्तित्व बचाए रखा, लेकिन अब सरकारी तंत्र के सहयोग से यह तेजी से प्रगति करेगा और देश की अर्थव्यवस्था में सम्मान हासिल करेगा। सहकारिता आंदोलन को जनांदोलन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत जैसे विशाल देश में विकास का पैमाना सिर्फ आंकड़े नहीं हो सकते, बल्कि देश के विकास में कितने लोगों की भागीदारी है, ये बहुत बड़ा पैरामीटर होना चाहिए।
अमित शाह ने कहा कि ये अंब्रेला संगठन समय की आवश्यकता है और सेल्फ-रेगुलेशन के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक भी है। इस संगठन के बनने के बाद देश में शहरी सहकारी बैंकों का विकास कई गुना बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अंब्रेला संगठन का एक प्रमुख काम बीआर एक्ट के लिए छोटे से छोटे बैंक को तौयार करना होना चाहिए। हमारा लक्ष्य आगे बढ़ते हुए हर शहर में शहरी सहकारी बैंक खोलना होना चाहिए।
इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा और सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/पवन