आउटर मणिपुर सीट पर कांग्रेस की जीत
Jun 4, 2024, 21:28 IST
इंफाल, 04 जून (हि.स.)। हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर की सत्ताधारी पार्टी भाजपा को बड़ा झटका लगा है।
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के जारी आंकड़ों के अनुसार आउटर मणिपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अल्फ्रेड कन्नगाम एस. आर्थर ने 384954 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। आर्थर ने नगा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार काचुई टिमोथी जिमिक को 85418 मतों के अंतर से पराजित किया है। जिमिक को कुल 299536 मत मिले।
वहीं निर्दलीय उम्मीदवार एस खो जॉन को 89910 मत, निर्दलीय उम्मीदवार एलिसन अबोनमाई को 15110 मत मिले हैं। वहीं नोटा पर 7225 मत पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/आकाश