मतगणना अपडेट की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
Jun 4, 2024, 17:36 IST
नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की मतगणना के अपडेट में देरी होने की शिकायत लेकर कांग्रेस मंगलवार को चुनाव आयोग पहुंच गई। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने कोई आरोप नहीं लगाया है, हमने सिर्फ अपडेट देने के लिए कहा है।
सिंघवी ने पत्रकारों से कहा कि विभिन्न राज्य की यूनिट और उम्मीदवारों से रिपोर्ट मिली है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दोपहर 2:30 बजे के बाद काउंटिंग अपडेट मिलने में देरी हो रही है। संसदीय क्षेत्र के आधार पर कोई अपडेट नहीं है। हमारी बात चुनाव आयोग ने सुनी है और कहा है कि वे अपडेट करने में किसी भी तरह की देरी नहीं होने देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/पवन