राहुल गांधी ने दिल्ली में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं

 


नई दिल्ली, 4 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के जीटीबी नगर में मजदूरों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान भवन निर्माण करने वाले मजदूरों के फावड़ा और कन्नी लेकर कुछ देर काम भी किया।

कांग्रेस ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के जीटीबी नगर में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ये मेहनती मजदूर हिंदुस्थान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/जितेन्द्र