कांग्रेस ने राम मंदिर का मुद्दा 70 साल तक लटकाए रखा: अमित शाह
मुंबई, 24 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अमरावती में कहा कि कांग्रेस और इंडी अघाड़ी ने आजादी के 70 साल बाद तक अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा लटकाए रखा। वहीं सत्ता में आने के पांच साल के भीतर ही मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कराया और रामलला की स्थापना कर मोदी ने राम भक्तों की दशकों पुरानी इच्छा पूरी की। इस मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इंडी अघाड़ी के नेताओं को आमंत्रित किया गया था लेकिन कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए थे।
अमित शाह अमरावती में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार नवनीत राणा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर के कार्यक्रम में नकली शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने सोनिया गांधी के डर से मना कर दिया। शरद पवार को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कार्यक्रम से इनकार कर दिया। इन लोगों ने न केवल मंदिर निर्माण में बाधाएं पैदा कीं, बल्कि प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर राम का अपमान भी किया। उन्होंने कहा, न केवल अयोध्या, बल्कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, सोमनाथ और अन्य पवित्र स्थानों को भी मोदी ने पुनर्जीवित किया।
अमित शाह ने कहा कि दस साल में मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया। सत्ता में वापस आने के बाद पांच साल के भीतर अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर होगी और इससे दलितों, आदिवासियों, वंचितों और हाशिए पर रहने वाले लोगों को फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने कई काम किए, लेकिन कुछ काम मोदी के अलावा कोई नहीं कर सकता था।
आज अमित शाह ने कहा कि शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, केंद्र में कृषि मंत्री थे, लेकिन उन्होंने विदर्भ के किसानों के लिए कुछ नहीं किया, इसीलिए विदर्भ के हजारों किसानों ने आत्महत्या कर ली। इसलिए उन्होंने विदर्भ के किसानों के आत्महत्या पीड़ित परिवारों से शरद पवार को माफी मांगनी चाहिए।
अमित शाह ने कहा विपक्ष कह रहा है कि अगर भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो संविधान बदल देंगे और आरक्षण रद्द कर देंगे। इस दुष्प्रचार में न आएं, पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने आरक्षण खत्म नहीं किया, बल्कि बहुमत का इस्तेमाल अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए किया, आतंकवाद को खत्म किया, तीन तलाक व्यवस्था को खत्म किया और सीएए कानून जारी करने के लिए बहुमत का इस्तेमाल किया। अमित शाह ने कहा कि जब तक देश में भारतीय जनता पार्टी है, एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा, यह मोदी की गारंटी है। नवनीत राणा के लिए एक वोट नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, देश में आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण है और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ''देशभक्तों और देशद्रोहियों के बीच लड़ाई में आपका हर वोट देशभक्तों के पक्ष में जाएगा, परिवारवादियों और रामराज्यवासियों के बीच रामराज्य की लड़ाई में आपका हर वोट देशभक्तों के पक्ष में जाएगा।''
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। महाराष्ट्र का एक-एक युवा कश्मीर के लिए अपनी जान देने को तैयार है, लेकिन कांग्रेस को इसकी जानकारी नहीं है। 05 अगस्त, 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर को स्थायी रूप से भारत का अभिन्न अंग बना दिया, जबकि कांग्रेस एक अनियंत्रित बच्चे की तरह अनुच्छेद 370 से चिपकी हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र को नक्सलवाद से मुक्त कराने का काम किया। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो कांग्रेस की स्थिति तीन तलाक को फिर से लागू करने की है। यह कहते हुए कि जनता ने कांग्रेस को दोबारा सत्ता नहीं देने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आने पर 70 साल से ऊपर के हर वरिष्ठ नागरिक को मुफ्त इलाज, घर-घर गैस कनेक्शन देना मोदी सरकार की गारंटी है। अमित शाह ने मतदाताओं को भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश