(राजस्थान विस चुनाव) देश काे बर्बाद कर रहे हैं भाजपा के लोग: मल्लिकार्जुन खड़गे
श्रीगंगानगर, 20 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सेवा में लगी है। इंदिरा गांधी जैसी महान नेता ने अपनी जान कुर्बान की। राजीव गांधी ने अपनी जान इस देश की एकता के लिए दी। कांग्रेस में जान देने वाले लोग हैं और भाजपा जान लेने वाले लोग हैं।
खड़गे ने सोमवार को अनूपगढ़ में पार्टी उम्मीदवार शिमला नायक के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को किसने मारा, नाथूराम गोडसे ने। उस नाथूराम गोडसे के लोग कहां है, किस पार्टी में हैं। देखो यह लोग एक तरफ देश की बात करते हैं और दूसरी तरफ देश के लिए कुर्बानी देने वाले महात्मा गांधी के खिलाफ भी बोलते हैं। गांधी और नेहरूजी की फिलॉसफी के खिलाफ बोलते हैं। इंदिराजी ने जो काम किए, उनको कभी स्वीकार नहीं किया।
खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनावी वादे किए थे कि विदेशों में जमा कालाधन लाऊंगा और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालूंगा। आपके खाते में 15 लाख रुपये आ गए क्या। लोगों ने जब नहीं कहा तो उन्होंने कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री कैसे झूठ बोल सकते हैं। मैं जब उनको कुछ कहता हूं तो वह कहते हैं कि मुझे झूठों का सरदार बोलते हैं। मोदी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। 10 साल में 20 करोड़ नौकरी मिलनी चाहिए थी, वो कहां है बताओ। मैं झूठ बोल रहा हूं या प्रधानमंत्री। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने और आय दोगुनी करने की बात कही थी, आपकी आय दोगुनी हुई क्या। किसानों को फ्री फर्टिलाइजर देने की बात कही थी, आपको फ्री मिल रहा है क्या। अरे डीएपी नहीं मिलता, यूरिया नहीं मिलता, लेकिन उन्होंने तो बोल दिया।
खड़गे ने कहा कि इस देश में बड़े-बड़े बांध, चाहे वो पंजाब हो, राजस्थान हो, उड़ीसा हो, कहीं भी अगर इस देश में हरित क्रांति अगर कोई लाया तो कांग्रेस पार्टी लाई। क्या मोदी ने भाखड़ा नांगल बांध बनाया? उस समय तो वो पैदा भी नहीं हुए या चौथी-पांचवीं में पढ़ते थे, मुझे नहीं पता। भाखड़ा नांगल डैम कौनसी पार्टी ने बनाया। पावर प्रोजेक्ट कौनसी पार्टी ने बनाया। बड़े-बड़े एम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज किस पार्टी ने बनाए और ये लोग कल-परसों आकर, सब कुछ हमने किया बोल रहे हैं। अरे भाई आप तो इस देश को बर्बाद कर रहे हो और उल्टा बोल रहे हो, सब कुछ हमने किया तो इसीलिए उनके झांसे में मत आओ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सात गारंटियां दी हैं। इसमें एक गृह लक्ष्मी गारंटी के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए का मानदेय मिलेगा। गौधन गारंटी के तहत गौवंश पालकों से दो रुपये प्रति किलो से गोबर की खरीद। फ्री लैपटॉप टैबलेट गारंटी के तहत सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट। चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गारंटी के तहत प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से पीड़ित परिवार को 15 लाख तक की फ्री बीमा राहत। एबीसी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी के तहत हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी। सिर्फ 500 रुपए में सिलेंडर की गारंटी के तहत राजस्थान 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर। ओपीएस गारंटी के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) कानून लाने की गारंटी दे रही है। अभी आपको जो मिल रहा है, उसके अलावा ये भी मिलेगा, ये हमारा वचन है।
इस अवसर पर मंच पर खड़गे के साथ राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा, प्रत्याशी शिमला नायक, प्रदेश कांग्रेस महासचिव जियाउर रहमान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ईश्वर/सुनील