सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की हुई बैठक
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। इसी संबंध में शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक हुई।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए समिति के संयोजक मुकुल वासनिक ने कहा कि अगले कुछ दिनों में ही हमारा प्रयास रहेगा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हम चर्चा करेंगे कि कौन-कौन सी सीटों का किस तरह से आगे फैसला करना है।
उल्लेखनीय है कि विपक्षी गठबंधन ‘आईएनडीआईए’ के घटक दलों के साथ सीटों के बंटवारे से पहले कांग्रेस देश भर में अपनी मजबूत सीटों की पहचान करने में जुट गई है। इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की आज पहली बैठक हुई।
इस बैठक में मुकुल वासनिक के साथ अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और मोहन प्रकाश शामिल हुए। समिति के सदस्य सलमान खुर्शीद इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए। आज समिति की पहली बैठक में तय हुआ है कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ केंद्रीय नेतृत्व की अलग-अलग बैठक होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल