कांग्रेस नेतृत्व ने समीक्षा बैठकों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं से मांगे बूथ प्रदर्शन के आंकड़े
नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली हार पर मंथन के लिए शुक्रवार को बैठकें की। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्षों को पार्टी की बूथ अनुसार प्रदर्शन की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में हमारे प्रदर्शन का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठकें कीं। हमने एक खुली चर्चा की और चुनावी अभियानों से प्राप्त सकारात्मकता और सीखों का विस्तृत विश्लेषण किया।
उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ अपना जुड़ाव मजबूत करेंगे और भाजपा सरकार को हटाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/प्रभात