कांग्रेस का मतलब है 'फूट डालो और राज करो' : जेपी नड्डा
इटानगर, 11 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस का मतलब है 'फूट डालो और राज करो'। कांग्रेस पार्टी ने राजनीति और वोट से परे कभी सोचा ही नहीं। वे 'राजनीति' करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम 'राष्ट्रनीति' करते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आज अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर में अरुणाचल प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हाशिए पर और वंचित लोगों को सशक्त बनाया है और उन्हें मुख्यधारा में लाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है- 'अंतिम गांव' को अब 'पहला गांव' कहा जाता है। पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हमारी डबल इंजन सरकार 3डी तरीके से काम कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व विकास के युग की शुरुआत की है और इसे मुख्यधारा में लाया है।
उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हमारी डबल इंजन सरकार ने राज्य की सर्वांगीण प्रगति सुनिश्चित करके लोगों के जीवन को आसान बना दिया है और हम इस विकास को और आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/प्रभात