राज विस चुनाव: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल और प्रियंका गांधी के कार्यक्रम तय
जयपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार एवं प्रसार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश में विभिन्न जनसभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने गुरुवार को बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 18 नवंबर को भरतपुर जिले की वैर तथा अलवर जिले की तिजारा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार 20 नवंबर को श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ एवं हनुमानगढ़ जिले में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 21 नवंबर को उदयपुर के मावली तथा कोटा के कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में खड़गे की जनसभाएं आयोजित की गई हैं।
राहुल गांधी 19 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे देई (बूंदी), दोपहर 01 बजे दौसा, मध्याह्न 03 बजे सीकर, 21 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे वल्लभनगर (उदयपुर), दोपहर 01 बजे आकोली (जालौर), मध्याह्न 03 बजे बायतू (बाड़मेर) तथा 22 नवंबर को 11 बजे राजाखेड़ा (धौलपुर), दोपहर 1 बजे नदबई (भरतपुर), मध्याह्न 03 बजे गंगापुर सिटी में जनसभाओं और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी का 17 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे सागवाड़ा में और दोपहर 2:30 बजे चित्तौड़गढ़ में जनसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर/पवन