राहुल ने विभिन्न मंत्रालय में लेटरल एंट्री का किया विरोध
Aug 18, 2024, 16:50 IST
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय में लेटरल एंट्री के खिलाफ खुलकर सरकार की आलोचना कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी फैसले को एससी, एसटी और ओबीसी के खिलाफ बताया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर कहा कि वह हमेशा कहते रहे हैं कि देश की शीर्ष ब्यूरोक्रेसी वंचितों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। केंद्र सरकार इसमें सुधार लाने की जगह लेटरल एंट्री कर उन्हें शीर्ष पदों से और दूर करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह यूपीएससी की तैयारी करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं के हक पर डाका और सामाजिक न्याय पर चोट है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन इसका विरोध करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज