(अपडेट) दशकों तक झूठ बोलती रही कांग्रेस, देश की गरीबी खत्म नहीं कर पाईः नरेन्द्र मोदी

 






दमोह, 8 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दशकों तक सत्ता में रही कांग्रेस देश से बार-बार एक ही झूठ बोलती रही। गरीबी खत्म करने का नारा लगाती रही, लेकिन गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि उसके नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी। आज केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है और देश गरीबी से बाहर निकल रहा है।

प्रधानमंत्री बुधवार को दमोह के इमलाई गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत में हो रहे विकास की चर्चा कर रही है। 2014 में जब हम सरकार में आए तब हमारा देश दुनिया की दसवें नंबर की आर्थिक ताकत था। हम दसवें नंबर से छठे नंबर तक पहुंचे, तब तक इसकी कोई चर्चा नहीं हुई। लेकिन जैसे ही हम छठे नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंचे, हर कोई इस बारे में बातें करने लगा। यह मोदी की गारंटी है, जब तीसरी बार आप आशीर्वाद देंगे और मेरा सेवाकाल शुरू होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में लाकर रहूंगा। हमारी गारंटी खजाना लूटने की नहीं होती, देश को आन, बान, शान के साथ आगे बढ़ाने की होती है। हमारी गारंटी वोट बटोरने की नहीं, देशवासियों का सामर्थ्य बढ़ाने की होती है।

गरीबों का हक छीन लेती है कांग्रेस

मोदी ने कहा कि आज का समय कांग्रेस से सबसे ज्यादा सावधान रहने का है। कांग्रेस वह पार्टी है जो गरीबों के हक का पैसा छीन लेती है। कांग्रेस के लिए देश का विकास जरूरी नहीं, राज्य का विकास जरूरी नहीं। कांग्रेस के लिए सिर्फ अपना स्वार्थ जरूरी है। 2014 से पहले 10 साल तक लोगों ने कांग्रेस को काम करने का मौका दिया। उस समय किसी को कुछ पता नहीं चलता था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्या बोल रहे हैं, क्योंकि उनका कोई काम ही नहीं था, वो सरकार रिमोट से चलती थी। लेकिन कांग्रेस की रिमोट से चलने की आदत जा नहीं रही है। उस समय प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे, अब कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं।

कितनी भी गालियां दें, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी

उन्होंने कहा कि देशवासियों को वो तारीख आज भी याद है, जब भ्रष्टाचार पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई थी। जो लोग नोटों के गद्दों पर सोते थे, उनकी नींद उड़ गई थी। लेकिन देश का गरीब, मोदी की जयकार कर रहा था। भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस मुझे दिन में सौ-सौ बार गालियां देती है। ऐसे लोग जो हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर हैं, उन्हें मोदी से तकलीफ होना स्वाभाविक है। लेकिन यह लोग मुझे चाहे जितनी गालियां दें, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी।

कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत

मोदी ने कहा कि आज केंद्र सरकार करोड़ों रुपये गरीबों के लिए मध्य प्रदेश भेज रही है, लेकिन मजाल है कि कोई पंजा बीच में से पैसे लूटकर चला जाए। पैसा लोगों के बैंक खातों में आया और वह पंजा कुछ नहीं कर पाया। अगर प्रदेश में गलती से भी कांग्रेस की सरकार बन जाती है, तो हर काम में 85 प्रतिशत कमीशन तय है, यह उनके प्रधानमंत्री तय करके गए हैं। कांग्रेस फिर से मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना देगी। इसलिए लोगों को कांग्रेस से बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव