कांग्रेस मुंगेरी लाल के सपने देख रही और आप बना रही झूठ के रिकॉर्डः डॉ. मोहन यादव

 






नई दिल्ली/भोपाल, 19 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में रामलीला मैदान व दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में कालकाजी विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) झूठ के रिकार्ड बनाने में लगी हुई है।

प्रधानमंत्री ने हमेशा से देश को पहले नंबर पर रखा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा से देश को पहले नंबर पर रखा। उन्होंने देश की खातिर अपना पूरा जीवन लगा दिया। खुद के पास अपना कुछ नहीं है, लेकिन उन्होंने देशवासियों के लिए सब कुछ किया। हर वर्ग, हर क्षेत्र का विकास किया। वहीं कांग्रेस ने हमेशा से सिर्फ एक परिवार को ही नंबर एक पर रखा। इनकी पांच-पांच पीढ़ियां प्रधानमंत्री बनती रहीं, लेकिन इन्होंने कभी भी देश की चिंता नहीं की। सिर्फ अपने परिवार की चिंता ही इन्हें रहती है। इस बार भी परिवार की चिंता की खातिर जनता को बरगलाकर वोट लेना चाहते हैं। सोनिया गांधी रायबरेली में कह रही हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को वहां की जनता के सुपुर्द कर दिया है, लेकिन सेवा और सुपुर्द करने में बड़ा अंतर होता है। प्रधानमंत्री मोदी देश की सेवा कर रहे हैं।

दिल्ली दिलवालों की है, लेकिन ये झूठे लोगों के हाथों में है

डॉ यादव ने कहा कि दिल्ली वैसे तो दिलवालों की है, लेकिन यह झूठेलों के हाथों में है। आम आदमी पार्टी और उनके नेता अरविंद केजरीवाल तो झूठ के विश्व रिकार्ड बना रहे हैं। जब दिल्ली वालों ने उन्हें सत्ता सौंपी थी तो उनको झूठ बोला था। ऑटो में बैठकर आफिस गए, बंगला नहीं लिया, लेकिन यह सब झूठ अब सामने आ चुका है। किस तरह से केजरीवाल ने दिल्ली वालों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। किस तरह से उन्होंने कुर्सी की खातिर अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल होकर दिल्लीवासियों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने अन्ना हजारे को भी ठगा है। यह दिल्ली है, जो अब कभी भी अरविंद केजरीवाल को माफ नहीं करेगी। केजरीवाल ने झूठ के दम पर जो बुनियाद खड़ी की है, वह जल्द ही ढहने वाली है।

प्रधानमंत्री ने विरोधियों को आइना दिखाया तो अपशब्द कह रहे हैं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने करके दिखाया है कि किस तरह से देश का विकास होता है, कैसे देश का मान-सम्मान बढ़ा है। अब ये सारे घमंडिया गठबंधन के लोग उन्हें जी भरकर अपशब्द कह रहे हैं। देश की आजादी के बाद राजा, महाराजाओं ने भी अपनी-अपनी सत्ता छोड़ दी। वे भी चाहते थे कि जनता का शासन, जनता द्वारा ही चले, लेकिन एक परिवार ने उस समय भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ा। सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री बनाने की चर्चा चली तो उन्हें नहीं बनने दिया। जवाहरलाल नेहरू बन गए और तब से लेकर अब तक नहीं पांच पीढ़ियां प्रधानमंत्री बनीं। कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर भाजपा एवं जनसंघ के नेताओं को जेल में डाला। स्व. अटलबिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित सैकड़ों नेताओं को जेल में डाल दिया। अब ये कह रहे हैं कि देश का संविधान खतरे में है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात