आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया, गृहमंत्री से इस्तीफा की मांग

 


कठुआ, 09 जुलाई (हि.स.)। जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर के बदनोता में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने कठुआ शहर के मुखर्जी चौक में केंद्र सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के गृहमंत्री से इस्तीफा की मांग करते हुए इसे सुरक्षा में पूरी तरह से चूक बताया है।

मंगलवार को कठुआ कांग्रेस कमेटी ने शहर के मुखर्जी चौक में केंद्र सरकार और एलजी सरकार का पुतला जलाकर ज़ोरदार नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया। इस बीच आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को नमन किया और वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए। कांग्रेस पार्टी युवा नेता राबिन शर्मा ने कहा कि पिछले दो महीने से जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों में इजाफा हुआ है लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोई भी क़दम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ भाजपा आर्मी की शहादत पर वोट बैंक की राजनीति करती है लेकिन दूसरी तरफ आतंकवाद का सफ़ाया करना में विफल है और आए दिन देश के जवान शहीद हो रहे हैं। कांग्रेस नेता विशु अंडोत्रा, नरेंद्र खजूरिया, परमजीत सिंह पम्मा, पवन शर्मा सहित अन्यों ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ को अमन शांति के मिसाल के तौर पर जाना जाता था लेकिन जब से भाजपा सरकार आयी है तब से आतंकवाद का साया कठुआ में भी पड़ गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद का सफ़ाया करने में विफल साबित हो रही है, सीमा पार से आतंकी आकर यहां दहशत फैलाते हैं और हमारे जवानों को शहीद करते हैं ऐसा कब तक चलेगा यह और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर पांच जवानों की शहादत के बाद देश के गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह