दक्ष पेशेवर कंपनी सेक्रेटरी तैयार करने की पहल, कोलकाता में 17वां सम्मेलन आयोजित
कोलकाता, 2 दिसंबर (हि.स.) । इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से कोलकाता में प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरीज को लेकर 17वां क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया गया है। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ''अच्छे कॉर्पोरेट प्रशासन को बढ़ावा देने में वैश्विक लीडर बनना'' है। इस सम्मेलन का मिशन अच्छे कॉर्पोरेट प्रशासन की सुविधा प्रदान करने वाले उच्च क्षमता वाले पेशेवरों को तैयार करना है।
दूसरे तकनीकी सत्र का विषय है- भविष्य का निर्माण: एसएमई आईपीओ भारत को कैसे आकार दे रहे हैं। इसके पैनलिस्ट में सीएस (डॉ.) ममता बिनानी, (पूर्व अध्यक्ष, आईसीएसआई और पश्चिम बंगाल एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम की अध्यक्ष, सीए अमन सिंह भदौरिया (मैनेजर, जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड), सीएस भरत साहू (उप कंपनी सचिव, नाल्को) और सीएस बी नरसिम्हन (आईसीएसआई उपाध्यक्ष) ने भाग लिया।
इस अवसर पर सीएस (डॉ.) ममता बिनानी (पूर्व अध्यक्ष आईसीएसआई और पश्चिम बंगाल एमएसएमई डवलपमेंट फोरम की अध्यक्ष) ने कहा, “दुनिया युद्ध, गंभीर बीमारी और कुछ सत्ता-विरोधी मुद्दों से गुजर रही है, इस बीच भारतीय अर्थव्यवस्था पूरे विश्व के लिए आकर्षण का विषय है। यह उद्योगपतियों, व्यापारियों और विशेष रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए चर्चा का विषय रहा है। एमएसएमई क्षेत्र जो देश की जीडीपी में लगभग 40 प्रतिशत का योगदान देता है। प्रत्येक राज्य का जीडीपी इसका एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। देश में एमएसएमई कंपनियों की लिस्टिंग को प्रोत्साहित करने के लिए उनके लिए अलग-अलग मंच हैं, उनके आकार को देखते हुए, यह उपाय अधिक दृश्यता और लचीलापन प्रदान करता है।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का आयोजन देश की सबसे पुरानी और एकमात्र बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के साथ पार्टनरशिप में हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/संजीव