कोडीन कफ सिरप से युवाओं में बढ़ रही नशे की लत, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाईः कांग्रेस

 


नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश के युवाओं में बढ़ती नशे की लत का मुद्दा उठाया और सरकार से इसके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सस्ती दवा अब खतरनाक नशे का रूप ले चुकी है और बच्चों तक को इसकी लत लग रही है।

सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्नाव के 17 वर्षीय आकाश का जिक्र कर कहा कि इस कफ सिरप की लत ने उसके जीवन को बर्बाद कर दिया। पहले पॉकेट मनी से खरीदने के बाद उसने घर का सामान और मां के जेवर तक बेच दिए, फिर चेन स्नैचिंग करने लगा। अब उसकी हालत गंभीर है। लीवर और किडनी खराब हो चुकी हैं, पेट में पानी भर गया है और लाखों रुपये इलाज में खर्च हो रहे हैं, लेकिन लत नहीं छूट रही।

उन्होंने कहा कि 40-45 रुपये में मिलने वाला यह सिरप युवाओं को तेजी से नशे का शिकार बना रहा है। परिवार टूट रहे हैं और स्कूल-कॉलेज के कैंपस तक में नशा आसानी से उपलब्ध है। पहले चरस, गांजा और अफीम की चर्चा होती थी, अब कफ सिरप का नशा फैल रहा है और यह समस्या सिर्फ आकाश की नहीं बल्कि हजारों युवाओं की है।

सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि इस गोरखधंधे का सरगना वाराणसी का शुभम जायसवाल है, जिसने पिछले पांच साल में 500 करोड़ रुपये कमाए और उसका नेटवर्क यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और नेपाल तक फैला है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब पूर्व सांसद धनंजय सिंह जैसे नेताओं पर इस गोरखधंधे में शामिल होने के आरोप हैं, तो उन पर कार्रवाई कब होगी। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या देश के सामने गंभीर चुनौती है और सरकार को इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर