अमित शाह से मिले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह

 


गुवाहाटी, 03 फरवरी (हि.स.)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को राज्य की मौजूदा संकटपूर्ण स्थिति को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि किस तरह से सुरक्षा उपायों के साथ-साथ राज्य में विकास एवं लोक कल्याणकारी योजना संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को कई आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए।

बाद में सोशल मीडिया के जरिए इस मुलाकात से संबंधित जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने गृहमंत्री से मुलाकात को सौभाग्य की बात बताया। उन्होंने कहा कि आज, मुझे नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का गौरव प्राप्त हुआ। गहन आदान-प्रदान के साथ, हमने अपने राज्य से संबंधित सबसे महत्व के मामलों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मणिपुर की समस्या का समाधान करने की दिशा में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/आकाश