पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित किया बंगला
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली में 6 फ्लैग स्टाफ रोड का बंगला औपचारिक रूप से आवंटित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल यहीं रह रहे थे और कोरोना काल में रिनोवेशन के बाद विपक्ष ने इसे ‘शीश महल’ के नाम से प्रचारित किया था।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने आवास के अधिग्रहण की उचित और नियत प्रक्रिया पूरी करने के बाद औपचारिक रूप से 6 फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले को मुख्यमंत्री को आवंटित किया।
उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले पर ताला लगा दिया था। इसमें मुख्यमंत्री आतिशी कुछ दिन पहले रहने आई थीं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि उन्हें जबरन बेदखल कर दिया गया है और उनका सामान हटाया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर विवाद के बाद एक बार फिर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच राजनीतिक रसाकशी शुरू हो गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा