जम्मू-कश्मीर में छह सीटों के परिणाम घोषित, पांच पर भाजपा की जीत
जम्मू, 08 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की मतगणना में मंगलवार को दोपहर दो बजे तक छह सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं। इनमें
भाजपा को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई है। सांबा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने जीत हासिल की है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता चौधरी लाल सिंह को 16 हजार से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दर्शन कुमार को 31,874 वोट मिले, जबकि लाल सिंह को केवल 15,840 वोट मिले। इस तरह हार-जीत का अंतर 16,034 वोट का रहा।
चुनाव आयोग से घोषित परिणामों के अनुसार किश्तवाड़ में भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने पाडर-नागसेनी क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूजा ठाकुर को 1,445 वोटों के मामूली अंतर से हराया। शर्मा को 16,543 और पूजा ठाकुर को 15,098 वोट मिले। सांबा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने स्वतंत्र उम्मीदवार रविंदर सिंह के खिलाफ 42,206 वोट प्राप्त करके जीत हासिल की, जिन्हें केवल 12,725 वोट मिले।
सुचेतगढ़ में भाजपा के घारू राम ने 11,026 वोटों के अंतर से निर्णायक जीत हासिल की, उन्होंने कांग्रेस के भूषण लाल डोगरा को 38,867 वोटों से हराया जिन्हें 27,841 वोट मिले। जम्मू पश्चिम सीट पर भाजपा के अरविंद गुप्ता ने कांग्रेस के मनमोहन सिंह को 21,968 वोटों से हराया। गुप्ता को 41,725 वोट मिले, जबकि सिंह को 19,757 वोट मिले। पूर्व मंत्री और भाजपा उम्मीदवार डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने रामगढ़ सीट पर 35,171 वोट हासिल किए और कांग्रेस के यशपाल कुनाडा को 14,035 वोटों से हराया, जिन्हें 21,136 वोट मिले।
-------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता