मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
Dec 22, 2023, 13:58 IST
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नई दिल्ली में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति एवं जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/पवन