इंडी गठबंधन की बैठक से पहले केजरीवाल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से की मुलाकात
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। इंडी गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) की आज दिल्ली में बैठक होगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमिलनाडु भवन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोमवार की शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।
दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से दूसरी बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया है, जिसमें 21 दिसंबर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर भी विपक्षी नेताओं को अपने समर्थन में करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे इंडी गठबंधन की बैठक में इस मुद्दे को लेकर भी बात हो और केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा सकें।
उल्लेखनीय है कि पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद दिल्ली में विपक्षी एकता की आज चौथी बैठक है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के दो दिन से दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है। इंडी गठबंधन की इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल