राजस्थानः मुख्यमंत्री भजनलाल के पिता की तबीयत बिगडी, एसएमएस अस्पताल में भर्ती
जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंची। जहां वरिष्ठ डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। फिलहाल वह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा को शुक्रवार देर रात अचानक यूरिन में समस्या होने के बाद एसएमएस अस्पताल लाया गया। वे यूरिन रुकने की वजह से परेशान थे। अस्पताल के मेडिकल आईसीयू वार्ड नंबर 8 में उन्हें भर्ती किया गया है। जहां चिकित्सकों की टीम उनकी जांच और निगरानी कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप/दधिबल