सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 13 जुलाई को आएंगे मीरजापुर
मीरजापुर, 12 जुलाई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डाॅ. डी.वाई. चन्द्रचूर्ण के 13 जुलाई को विंध्याचल आगमन को लेकर शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल व जिलाधिकारी प्रियंक निरंजन ने अष्टभुजा पहाड़ी पर बने हैलीपैड व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि हेलीपैड क्षेत्र में किसी भी स्थल पर गंदगी न रहें। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए साफ-सफाई कराना सुनिश्चित कराएं। बैरीकेटिंग व्यवस्था को दुरुस्त रखा जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक तत्काल आवश्यकता अनुसार पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाये।
जिलाधिकारी प्रियंक के साथ अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / दिलीप शुक्ला / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा