छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है: अमित शाह

 


रायपुर/साजा, 15 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा किया है। बुधवार को साजा विधानसभा में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बिरनपुर में नृशंस हत्या के शिकार हुए भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है और हम अपराधियों को हर हाल में सजा दिलाकर रहेंगे।

शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है। भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है, किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं है। शाह ने कहा कि भूपेश राज में बेमेतरा लव जेहाद का एक केंद्र बन गया है। साहू समाज, लोधी समाज और गोंड समाज की बेटियां इनके निशाने पर हैं और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता नहीं दी। मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है। पहली बार देश को जनजाति समाज का राष्ट्रपति देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।

शाह ने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भूपेश कक्का ने शराबबंदी का वादा किया था, शराबबंदी नहीं की, उल्टे एक्साइज घोटाले में पांच हजार करोड़ रुपये डकार गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्री-पेड मुख्यमंत्री हैं, जितनी घूस दोगे, उतना ही काम करेंगे, वरना नहीं करेंगे। पूरे छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का कलेक्शन मास्टर और एटीएम बनाने के काम भूपेश कक्का ने किया है।

शाह ने प्रदेश में हुए घोटालों का जिक्र कर कहा कि 6600 करोड़ का पीडीएस घोटाला, 5000 करोड़ का महादेव एप घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन में घोटाला, डीएफ में 700 करोड़ का घोटाला, आदिवासियों का पैसा खाने का घोटाला, 267 एसटी-एससी युवाओं की भर्ती में घोटाला कांग्रेस सरकार ने इन पाँच सालों में किए हैं।

उन्होंने कहा कि हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में भाजपा की सरकार खरीदेगी। 5500 रुपये में तेंदूपत्ता खरीदेगी और 4500 बोनस और 15 दिन की गारंटी भाजपा ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए दी है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे।

इस अवसर पर साजा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. रामावतार लोधी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, जिला प्रभारी साहू, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, रवींद्र राय समेत भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/संजीव