छठ के समानों से सजा बाजार,खरीददारों की उमड़ी भीड़

 




-छठ के समानों से सजा बाजार,खरीददारों की उमड़ी भीड़

अररिया, 18 नवम्बर (हि.स.)।

प्रकृति प्रदत्त समानों से मनाया जाने वाला लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ का बाजार सज गया है।छठ के पूजन सामग्री और फलों से बाजार पट गया है और खरीददारों को भारी भीड़ उमड़ रही है।हालांकि पिछले अन्य वर्षों के तुलना में इस साल पूजन सामग्री की कीमत आसमान छू रही है।

बावजूद इसके महंगाई पर आस्था भारी पड़ रहा है।महंगाई के बावजूद श्रद्धालु फल,सूप, ढाकी,पूजन सामग्री की खरीददारी कर रहे हैं।अररिया का चांदनी चौक,फारबिसगंज का फैंसी मार्केट, फुलवड़िया हाट छठ के समानों से सज गया है।जहां छठ के पारंपरिक लोक गीत फिजा में अलग ही मिठास घोल रही है।खरीददारों की उमड़ी भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।भारी भीड़ के कारण जाम से रास्ते से गुजरने वाले राहगीर परेशान हैं।

भारी ट्रैफिक को देखते हुए अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अलग से पुलिस बलों और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।तैनात पुलिस के जवान और अधिकारी ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर कड़ी मशक्कत करते नजर आए।

समानों की खरीददारी के लिए चांदनी चौक पहुंची राधा देवी,शर्मिला देवी आदि ने कहा कि इस साल नारियल से लेकर अन्य समानों की कीमतें आसमान छू रही है।सूप,डाला से लेकर हरेक पूजन सामग्री की कीमत काफी है।लेकिन बावजूद इसके पूजा है तो खरीदना मजबूरी है।कितनी भी कीमतें क्यों न हो जाय,इस पर्व में किसी तरह की कोताही नहीं होती है।साफ सफाई के साथ श्रद्धा भाव का विशेष ख्याल रखा जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल