संदेशखाली विवाद के बीच बारासात के डीआईजी और दक्षिण बंगाल के एडीजी का हुआ तबादला

 


कोलकाता, 17 फ़रवरी (हि.स.)। संदेशखाली विवाद के बीच बारासात के डीआईजी और दक्षिण बंगाल के एडीजी को बदल दिया गया है।

दक्षिण बंगाल के एडीजी सिद्धनाथ गुप्त को हटा कर आईपीएस सुप्रतिम सरकार को नये एडीजी की जिम्मेदारी दी गयी है। दूसरी तरफ बारासात के डीआईजी सुमित कुमार के स्थान पर आईपीएस भास्कर मुखर्जी को इस क्षेत्र का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है। सुमित कुमार को डीआईजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

उल्लेखनीय है की बरसात उत्तर 24 परगना जिले का प्रशासनिक मुख्यालय माना जाता है और संदेशखाली इलाका इसी के नियंत्रण में आता है।

इसी साल 31 जनवरी को सिद्धनाथ गुप्त को दक्षिण बंगाल का एडीजी नियुक्त किया गया था लेकिन 3 हफ्त के भीतर ही उनका तबादला कर दिया गया। उनकी जगह लाये गये सुप्रतिम सरकार राज्य पुलिस यातायात और सड़क सुरक्षा के एडीजी और आईजीपी के रूप में कार्यरत थे। आईपीएस भास्कर मुखर्जी की जगह सुमित कुमार लेंगे, जो फिलहाल डीआईजी के पद पर हैं। भास्कर पहले मालदह रेंज के डीआईजी पद पर आसीन थे।

दो साल पहले उत्तर 24 परगना के बागुईआटी में दो स्कूली छात्रों की हत्या के मामले में सुप्रतिम को बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के पद से हटा दिया गया था। तब से सुप्रतिम राज्य पुलिस यातायात और सड़क सुरक्षा के एडीजी और आईजीपी के पद पर थे। इन तबादलों को संदेशखाली में पिछले कुछ दिनों से जारी अशांति का परिणाम माना जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा