अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखे मिले, सिख फॉर जस्टिस ने ली जिम्मेदारी
Nov 28, 2023, 13:42 IST
चंडीगढ़, 28 नवंबर (हि.स.)। अमृतसर में एयरपोर्ट रोड के खंभों और दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे पाए गए, जिसकी जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने ली है। पन्नू ने एक बार फिर एयर इंडिया का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
मंगलवार सुबह अमृतसर में एयरपोर्ट रोड पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे पाए गए और इसकी जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाला सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खालिस्तान समर्थक तत्वों के इस वीडियो में आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को एयर इंडिया को नई धमकियां देते हुए सुना जा सकता है। पन्नू ने दोहराया कि सिख समुदाय को एयर इंडिया से यात्रा नहीं करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत