सभापति ने कोचिंग सेंटरों के व्यावसायीकरण पर चिंता जताई

 


नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कोचिंग सेंटरों के व्यावसायीकरण पर चिंता जताई और दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों की मौत के मामले पर संसद के उच्च सदन में अल्पकालिक चर्चा की अनुमति दी।

सभापति धनखड़ ने कहा कि कोचिंग अब वाणिज्य बन गई हैं। मुझे लगता है कि देश के युवा जनसांख्यिकीय लाभांश को पोषित किया जाना चाहिए। मुझे यह भी लगता है कि कोचिंग अब वाणिज्य बन गई हैं, जब भी हम समाचार पत्र पढ़ते हैं तो एक या दो पृष्ठ कोचिंग के विज्ञापनों के होते हैं। ऐसे देश में जहां अवसर बढ़ रहे हैं, यह साइलो एक समस्या बन रही है। मैं नियम 176 के तहत अल्पकालिक चर्चा या नियम 180 के तहत ध्यानाकर्षण करना उचित समझता हूं। इसके लिए मैं अपने कक्ष में शून्य काल शुरू होने से ठीक पहले पार्टियों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज