छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान बलिदान, चार की हालत गंभीर

 


रायपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में बुधवार देररात आईईडी ब्लास्ट में दो जवान बलिदान और चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पता चला है कि नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े सीआरपीएफ, कोबरा, सीएएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवान बुधवार रात को वापस लौट रहे थे। नक्सलियों ने पाइप बम को तर्रेम थाना इलाके के मंडिमरका के जंगलों में ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह बलिदान और पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फौरन जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / केशव केदारनाथ शर्मा / मुकुंद