केन्द्र सरकार 2 से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 का करेगी आयाेजन

 


नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 का आयाेजन करेगी। इस अभियान के तहत स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें सरकार में लंबित मामलों को कम करने पर भी जोर रहेगा। इस अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विशेष अभियान 4.0 के दौरान स्वच्छता और लंबित मामलों को कम करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

मंत्रालय ने बताया कि विशेष अभियान 3.0 में इस तरह के पिछले अभियान के दौरान, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने मासिक आधार पर लंबित संदर्भों के निपटान के लिए लगातार प्रयास किए। विशेष अभियान 3.0 के दौरान, मंत्रालय ने 5049 लोक शिकायतों और 1199 लोक शिकायत अपील का निपटारा किया गया है। मंत्रालय कागज रहित होने के लिए ई-फाइल का उपयोग कर रहा है। विशेष अभियान के तहत रिकॉर्ड प्रबंधन प्रथाओं के हिस्से के रूप में 339 ई-फाइलों की समीक्षा की गई और उन्हें बंद कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी