उत्तराखंड : केन्द्र से चार कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग, कर्फ्यू में नरमी, आवश्यक वस्तुएं कराई गई उप्लब्ध
-हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा में गिरफ्तार पांचों उपद्रवियों के नाम उजागर
देहरादून/हल्द्वानी, 10 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने बनभूलपुरा हिंसा को लेकर केन्द्र से 04 कम्पनी अतिरिक्त केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की मांग की है। आज बनभूलपुरा और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए कर्फ्यू में नरमी बरती गई है। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को दूध, राशन, दवाइयां आदि आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव, गृह गृह मंत्रालय से जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत मालिक का बगीचा में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के दौरान अराजक तत्वों की ओर से लगातार कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के दृष्टिगत 04 कम्पनी अतिरिक्त केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल को अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया जाए।
जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर शनिवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में प्रशासन की निगरानी में आवश्यक सेवाओं को सुचारू किया गया। प्रशासन ने जरूरतमंदों को इलाज और दवाइयां भी साथ ही दूध सहित आवश्यक सामग्री वितरित की।
प्रशासन की ओर से बनभूलपुरा क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं बहाल करने के साथ ही बीमार लोगों को इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई गई। साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बृजलाल, कृष्णा और बेस अस्पताल व सुशीला तिवारी अस्पताल में जाकर बनभूलपुरा उपद्रव के दौरान घायल लोगों का हाल-चाल जाना और डॉक्टर से उनके उपचार की जानकारी ली। देर रात तक प्रशासन जहां कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में राहत सामग्री आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराता रहा तो वहीं दूसरी तरफ घायलों की स्थिति व उनके उपचार की स्थिति का भी जायजा लिया गया। हल्द्वानी में स्थिति सामान्य है।
उत्तराखंड के नैनीताल के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा में नैनीताल पुलिस ने अब तक 05 उपद्रवी गिरफ्तार किये गये हैं। इन सभी के नाम उजागर कर दिए गए हैं। इस घटना में कुल तीन मामले दर्ज हुए थे। नगर निगम और पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। इन मामलों की पड़ताल के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर अब तक 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। प्रशासन ने अब बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा लिया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है कि बनभूलपुरा मामले में नैनीताल पुलिस ने अभी तक 05 उपद्रवी गिरफ्तार किये गये हैं। ये सभी उपद्रवी सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किए गए हैं। इस घटना मामले में 01 नगर निगम और 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
इसमें बताया गया है कि बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है। अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है। थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं जो उनकी गिरफ्तारी के लिए निरन्तर लगी हुई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम:
-महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाइन नं.-16. बनभूलपुरा।
-जिशान परवेज पुत्र स्व.जलील अहमद निवासी वार्ड नं.-21, इन्द्रानगर लाइन नम्बर-14, बनभूलपुरा ।
-अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाइन नं.-12, बनभूलपुरा।
-जावेद सिद्दकी पुत्र स्व. अब्दुल मोइन निवासी लाइन नं.-17, बनभूलपुरा।
-असलम उर्फ असलम चौधरी पुत्र स्व. इब्राहिम निवासी लाइन नं.-03, बनभूलपुरा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/आकाश