राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा सीईसी की बैठक शुरू

 


नई दिल्ली, 1 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी उम्मीदवारों की अगली सूची अगले दो दिन में जारी हो सकती है। इन दोनों विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए भाजपा मुख्यालय में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, तेलंगाना चुनाव प्रभारी एवं तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी महासचिव मौजूद हैं।

माना जा रहा है कि सीईसी की बैठक में राजस्थान की बची हुई 76 सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है। भाजपा ने 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के लिए अब तक दो सूची में कुल 124 नामों की घोषणा की है। तेलंगाना की 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए अब तक 52 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होने हैं और नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल