सीबीआई ने एसजेवीएनएल के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक शिकायत पर भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) को 191 करोड़ रुपये नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है। इसमें एसजेवीएनएल के तीन पूर्व अधिकार, एक निजी कंपनी और उसके प्रतिनिधि शामिल हैं। सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक आरोपितों के दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव, समाना, (जिला पटियाला, पंजाब) और चेन्नई सहित 7 परिसरों की तलाशी ली गई, जिससे कुछ दस्तावेज बरामद हुए।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए दोषपूर्ण व्यवहार्यता रिपोर्ट दी थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने दूसरों के साथ साजिश में महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले के खिरविरे व कोंभलाने में स्थित एसजेवीएनएल के पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए निविदा विनिर्देशों के अनुसार उपकरण और सामग्री की उचित आपूर्ति नहीं की। इसके परिणामस्वरूप एसजेवीएनएल के संयंत्र पर बुरा असर पड़ा। इससे एसजेवीएनएल को 191 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल