सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में आईटीएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

 


नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) रखने के आरोप में भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी कुंज बिहारी शर्मा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने तलाशी के दाैरान आराेपित के कब्जे से 2.5 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं। सीबीआई ने मंगलवार काे यह जानकारी दी।

भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के 1999 बैच के अधिकारी कुंज बिहारी शर्मा पर आराेप है कि राजस्थान में काम करते हुए अपने नाम और अपने परिवार के सदस्यों (पत्नी), (मां) और एचयूएफ कंपनी के नाम पर जयपुर, अजमेर और राजस्थान के अन्य विभिन्न स्थानों पर संपत्ति अर्जित की। यह भी आरोप लगाया गया कि आराेपित लोक सेवक ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक रकम जमा की थी।

सीबीआई के मुताबिक आराेपित ने 1 जनवरी 2014 से 31 जनवरी 2017 की अवधि के दौरान 1,48,83,998 रुपये (लगभग) की संपत्ति अर्जित की थी। सीबीआई ने

जयपुर, अजमेर और अहमदाबाद (गुजरात) सहित 05 स्थानों पर आरोपिताें के आधिकारिक और आवासीय परिसरों में तलाशी ली, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज और अजमेर में आरोपित के आवास से 2.5 लाख रुपये बरामद हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज