सीबीआई ने घूसखाेरी के आरोप में जीएसटी आयुक्तालय हैदराबाद के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

 


नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूराे(सीबीआई) ने घूसखाेरी के आरोप में जीएसटी आयुक्तालय हैदराबाद के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने मंगलवार काे यह जानकारी दी है। सीबीआई ने जिन अधिकारियाें के खिलाफ मामला दर्ज किया है उसमेंं जीएसटी हैदराबाद केंद्रीय कर आयुक्त कार्यालय अधीक्षक वीडी आनंद कुमार और प्रधान केंद्रीय कर आयुक्तालय कार्यालय के निरीक्षक मनीष शर्मा शामिल हैं।

सीबीआई के मुताबिक दाेनाें आराेपिताें पर शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये घूस लेने का आराेप है। आरोपिताें ने कुछ कथित अनियमितताओं के लिए शिकायतकर्ता पर वस्तु एवं सेवा कर लगाने की धमकी दी थी। इसके अलावा आरोपित जीएसटी अधिकारियों ने कंपनी की आयरन स्क्रैप शॉप को जब्त कर लिया। शिकायकर्ता के इस शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / प्रभात मिश्रा