मप्रः अनूपपुर में नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई का छापा, दस्तावेजों की पड़ताल

 


अनूपपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में छापा मारा। उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई की टीम ने यहां दबिश दी है।

जानकारी के मुताबिक साल 2020 में प्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज का बड़ा घोटाला उजागर हुआ था। इस घोटाले से तकरीबन एक लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य अब भी दांव पर है। बताया गया था कि कोरोना काल के समय अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश में नियमों को पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों को भी मान्यता दे दी गई थी। इन कॉलेजों के पास न तो पर्याप्त जमीन थी और न ही अस्पताल। इसके अलावा भी कई गड़बड़ियां मिली थीं। याचिकाकर्ता के शिकायत के आधार पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी है।

इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम शुक्रवार को जांच के लिए अनूपपुर के रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज पहुंची। रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में टीम के सदस्य दस्तावेज चेक कर रहे हैं। टीम भवन, शैक्षणिक स्टाफ, स्टूडेंट को क्लीनिकल सुविधा, लाइब्रेरी, क्लास रूम, लैब, प्रिंसिपल को 15 वर्ष का अनुभव, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर्स को 13 से 10 साल के अनुभव की जांच कर रही है। परिसर में बाहर से ताला लगा दिया गया है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

अब तक सीबीआई जांच में प्रदेश के 275 कॉलेज में 75 कॉलेज में गड़बड़ियां मिली हैं। इसकी रिपोर्ट सीबीआई ने उच्च न्यायालय में पेश कर दी है। शेष कॉलेजों की जांच के लिए उच्च न्यायालय ने सीबीआई को 15 दिनों का समय दिया है। इन कॉलेजों की जांच पूरी होने तक न तो बच्चों की परीक्षाएं आयोजित होंगी और न ही नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं को नए प्रवेश के लिए नए साल का इंतजार करना होगा। प्रकरण की सुनवाई 17 जनवरी को होनी है। इसके पहले हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई को प्रदेश के निजी और सरकारी नर्सिंग कॉलेज की जांच कर रिपोर्ट पेश करनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव