राजस्थानः अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई की रेड, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

 


नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान में अवैध रेत खनन से संबंधित एक मामले की जांच अपने हाथ में लेने के साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सीबीआई की टीम ने बूंदी में आरोपित व्यक्तियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। सीबीआई प्रवक्ता ने शनिवार काे इसकी जानकारी दी।

सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने डंपर में 40 मीट्रिक टन लघु-खनिज (रेत) ढाेने के आरोप में डंपर के मालिक को गिरफ्तार किया था। वर्तमान समय में वह न्यायिक हिरासत में है। राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर खंडपीठ के आदेश पर सीबीआई ने राजस्थान में अवैध रेत खनन के आरोपों से संबंधित एक मामला फिर से दर्ज किया है।

सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक अवैध खनन के आरोप में बूंदी जिला के थाना सदर में डंपर के मालिक जब्बार और डंपर ड्राइवर शाहरुख का नाम एफआईआर में दर्ज हुआ था। पहले से दर्ज इस एक मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। राज्य पुलिस से ऐसे मामलों की जानकारी भी मांगी गई है।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय ने चंबल और बनास नदियों के आसपास के सक्रिय क्षेत्रों में इस तरह के मामलों की जांच करने के लिए सीबीआई को निर्देश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/जितेन्द्र