पुलिस मुख्यालय में इंतजार करती रही सीबीआई, शाहजहां को मेडिकल जांच के लिए ले गई सीआईडी
कोलकाता, 06 मार्च (हि.स.)। संदेशखाली के मुख्य आरोपित शेख शाहजहां को अपनी कस्टडी में लेने के लिए बुधवार को फिर सीबीआई पश्चिम बंगाल के पुलिस मुख्यालय में इंतजार करती रही। सीआईडी की टीम उसे पिछले दरवाजे से निकालकर मेडिकल जांच के लिए राजकीय एसएसकेएम अस्पताल पहुंच गई है। अस्पताल में शाहजहां की मेडिकल जांच चल रही है तो दूसरी तरफ उसे हिरासत में लेने के लिए सीबीआई भवानी भवन में इंतजार कर रही है।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को आदेश दिया था कि शाहजहां को बुधवार शाम 4:30 बजे तक सीबीआई को सौंप दिया जाए। उस आदेश का पालन करते हुए करीब साढ़े तीन बजे सीबीआई के अधिकारी भवानी भवन पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय बलों के जवान भी थे लेकिन सीबीआई शाहजहां को लेकर भवानी भवन से निकलती नहीं दिखी। इस पर ईडी ने राज्य के खिलाफ अदालत की अवमानना की शिकायत करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। शाम के समय सीआईडी शाहजहां को भवानी भवन के पीछे वाले गेट से एसएसकेएम अस्पताल ले गई।
माना जा रहा है कि हैंडओवर प्रक्रिया से पहले शाहजहां की स्वास्थ्य जांच नियमानुसार की जा रही है। अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक, सीआईडी ने शाम को कई शारीरिक परीक्षण के बाद शाहजहां को बाहर निकाला। उधर, सीबीआई भवानी भवन में इंतजार कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत