सीबीआई ने रिश्वतखोरी आरोप में पीएनबी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया
नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के आरोप में गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के वरिष्ठ बैंक प्रबंधक ओम प्रकाश मीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला राजस्थान के अलवर स्थित पीएनबी टपूकड़ा शाखा का है।
वरिष्ठ बैंक प्रबंधक पर आरोप है कि उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड ऋण खाते से संबधित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये लिए हैं। रिश्वत की राशि का भुगतान करने के सात दिन के भीतर शिकायतकर्ता से सीबीआई को शिकायत मिली थी।
सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक सीबीआई ने मामला दर्ज कर आरोपित के अधिकारिक और आवासीय परिसर सहित 3 स्थानों की तलाशी ली। इस दौरान सीबीआई ने आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल