सीबीआई ने अपने पूर्व निदेशक पीसी शर्मा के निधन पर जताया शोक
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक पीसी शर्मा के निधन पर सीबीआई ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि सीबीआई दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ है।
पीसी शर्मा ने मुंबई बम विस्फोट के आरोपित अबू सलेम का पुर्तगाल से प्रत्यर्पण कराने में अहम भूमिका निभाई थी। शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। सीबीआई ने बुधवार को एक बयान में बताया कि पीसी शर्मा असम-मेघालय कैडर के 1966 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वे 30 अप्रैल 2001 से 6 दिसंबर 2003 तक सीबीआई के निदेशक रहे। इससे पहले उन्होंने सीबीआई में एसपी, डीआईजी, संयुक्त निदेशक, अतिरिक्त निदेशक और विशेष निदेशक के रूप में भी काम किया था। उन्हें 21 वर्षों तक सीबीआई को दी गई उत्कृष्ट सेवा के लिए याद किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह