सीबीआई ने रिश्वत मामले में पीएनबी के शाखा प्रबंधक और फील्ड अफसर को गिरफ्तार किया

 


नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मामले में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक की गढ़-मुक्तेश्वर शाखा, हापुड़ (उप्र) के प्रबंधक और फील्ड अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों को गाजियाबाद (उप्र) स्थित सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।

सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक सीबीआई ने ऋण की स्वीकृति के संबंध में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया है। शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोप के मुताबिक शिकायतकर्ता ने प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के तहत स्विंग मशीनों की खरीद के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) से मिलने वाली सब्सिडी ऋण के लिए आवेदन किया था। कहा गया था कि उक्त ऋण बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया था लेकिन दो लाख रुपये की ऋण राशि के वितरण के लिए शाखा प्रबंधक और फील्ड अफसर ने कथित तौर पर कमीशन की मांग की।

इसके अलावा यह आरोप लगाया गया कि आरोपित ने शिकायतकर्ता को चार लाख रुपये के ऋण के स्थान पर दो लाख रुपये दिए। इसके लिए उन्होंने एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में यानी ऋण राशि का 25 प्रतिशत हिस्सा मांगा। सीबीआई ने आरोपित फील्ड अफसर को रिश्वत राशि रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई ने दोनों आरोपितों की ओर से पहली किस्त के रूप में दी गई 20,000 रुपये की राशि भी बरामद कर लिया। इस संबंध में सीबीआई ने मेरठ और हापुड़ में आरोपितों के परिसरों पर तलाशी ली।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल