सीबीआई ने एनबीसीसी लिमिटेड के डीजीएम काे रिश्वतखाेरी के आराेप में किया गिरफ्तार

 


नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एनबीसीसी लिमिटेड के डीजीएम वरुण पोपली को रिश्वतखाेरी के आराेप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने गुरुवार काे यह जानकारी दी।

सीबीआई के मुताबिक लेह में एक निर्माण परियाेजना का निष्पादन कर रहे डीजीएम के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें आराेप लगाया गया था कि उन्हाेंने एक अनुबंध आइटम की अनुमति देने के लिए 11 लाख 40 हजार रुपये की मांग की थी।

सीबीआई के मुताबिक डीजीएम काे रिश्वत के हिस्से से पांच लाख रुपये रिश्वत के ताैर पर स्वीकार करते हुए सीबीआई टीम ने आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज