रिश्वत के आरोप में सीबीआई ने जालंधर पासपोर्ट अधिकारियों को किया गिरफ्तार

 


नई दिल्ली, 16 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मामले में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर के तीन अधिकारियों, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) और दो सहायक पासपोर्ट अधिकारियों (एपीओ) को गिरफ्तार किया है।

इसमें क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुप सिंह और सहायक पासपोर्ट अधिकारी हरिओम व संजय श्रीवास्तव का नाम शामिल है। तलाशी के दाैरान सीबीआई ने इनके कब्जे से 20 लाख रुपये नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

सीबीआई ने एक शिकायत पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर के एक सहायक पासपोर्ट अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसने अपनी पोती और पोते के संबंध में नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।

जब वह दोनों पासपोर्ट की स्थिति की जांच करने के लिए आरोपित एपीओ से मिला तब आरोपित ने पासपोर्ट जारी करने के लिए उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद जांच पड़ताल में तीनों की संलिप्तता पाई गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप