सीबीआई ने बुराड़ी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक और उप निरीक्षक को रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के बुराड़ी पुलिस स्टेशन के एक निरीक्षक संदीप अहलावत एवं उप निरीक्षक भूपेश कुमार को रिश्चत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई दाेनाें आराेपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। सीबीआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सीबीआई के मुताबिक, आरोपित निरीक्षक ने शिकायतकर्ता से 1.50 करोड़ रुपये की रिश्वत मांग की थी ताकि उसे बुराड़ी पुलिस स्टेशन में फर्जी तौर पर दर्ज एक मामले में न फंसाया जाए। बाद में आरोपित उप निरीक्षक के माध्यम से आरोपित निरीक्षक एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हाे गया।
बाद में बातचीत के आधार पर आरोपित काे कुल रिश्वत की राशि के एक भाग के तौर पर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की रकम लेते हुए सीबीआई की
टीम ने उप निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित निरीक्षक को भी सीबीआई की टीम ने दबोच लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह