गोरखपुर के एक पूर्व रेलवे अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज
नई दिल्ली, 2 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की लखनऊ इकाई ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के एक पूर्व मुख्य सामग्री प्रबंधक पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के आरोप में मामला दर्ज किया है। सोमवार देर रात सीबीआई की टीम ने पूर्व अधिकारी के परिसर में छापेमारी की।
इस दौरान जांच से पता चला कि रेलवे अधिकारी केसी जोशी ने अपने नाम के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 5.09 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की और 8 नवंबर, 2016 से 13 सितंबर, 2023 के बीच अपनी 91.93 लाख रुपये की आय के मुकाबले 26.29 लाख रुपये खर्च किए।
इस प्रकार उनके पास 4.44 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई है, जो उनकी आय के ज्ञात और कानूनी स्रोत से अधिक है। इसके बाद सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज किया। सीबीआई द्वारा जोशी को 15 सितंबर, 2023 को कथित तौर पर 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल