राहुल गांधी के खिलाफ जांच सीआईडी को स्थानांतरित: डीजीपी

 


गुवाहाटी, 24 जनवरी (हि.स.)। असम पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ बेरिकेडिंग पर पुलिसकर्मियों से झड़प मामले की जांच क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) को स्थानांतरित कर दिया है।

पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बसिष्ठ थाना केस संख्या 55/24 के तहत पीडीपीपी अधिनियम के उल्लंघन में 23 जनवरी 2024 की घटना की जांच बुधवार को सीआईडी को स्थानांतरित कर दिया। राहुल गांधी पर हिंसा, उकसावे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद/सुनील