जैसलमेर जा रहे महाराष्ट्र के परिवार की कार हाई-वे पर ट्रेलर से टकराई, पांच की मौत

 


बाड़मेर, 13 नवंबर (हि.स.)। जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में बाड़मेर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-68 पर कार व ट्रेलर के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले पांचों लोग एक ही परिवार के हैं। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में जाम को खुलवाया।

धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक महाराष्ट्र निवासी एक ही परिवार के तीन बच्चे, पति-पत्नी सहित छह लोग कार में सवार थे। इनके साथ परिवार की एक और कार आगे चल रही थी। ये लोग जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। सोमवार शाम करीब 4.15 बजे नेशनल हाईवे-68 पर सूरते की बेरी के पास पीछे चल रही कार व ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह परिवार महाराष्ट्र के जलगांव से दीपावली पूजन कर घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान पीछे चल रही कार में ओवरटेक करता हुआ ट्रेलर आ घुसा। कार में सवार तीन बच्चों सहित पति-पत्नी की मौत हो गई। बच्चे और पति-पत्नी के शव कार में बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस व ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

दूसरी कार में आ रहे परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मृतकों में धनराज (45) पुत्र नगराज निवासी जलगांव महाराष्ट्र, स्वरांजलि (5) पुत्री धनराज, प्रशांत (5) पुत्र योगेश, भाग्य लक्ष्मी (1) पुत्री योगेश, गायत्री (26) पुत्री योगेश हैं। सोनवरो (40) पुत्र धनराज जलगांव महाराष्ट्र गंभीर घायल है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर/सुनीत