प्रदूषण का स्तर घटा, हटाईं गईं ग्रैप 4 की पाबंदियां

 


नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने ग्रैप की चरण चार की पाबंदियों को तुरंत प्रभाव से हटाने का फैसला किया है। ग्रैप 4 की पाबंदियां 17 जनवरी को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अचानक खराब होने के कारण लागू किया गया था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 378 दर्ज किया गया, जो पहले की तुलना में बेहतर स्थिति को दर्शाता है। इसी सुधार को ध्यान में रखते हुए ग्रैप की उप-समिति की बैठक हुई, जिसमें स्टेज-4 हटाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

हालांकि, भारतीय मौसम विभाग और आईआईटीएम द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली का एक्यूआई “बहुत खराब” श्रेणी में ही रहने की संभावना है। इसी कारण ग्रैप के चरण-I, II और III के सभी प्रतिबंध पहले की तरह लागू रहेंगे और इन्हें सख्ती से लागू किया जाएगा।

सीएक्यूएम ने जारी अपने आदेश में कहा कि स्टेज-4 के तहत लगने वाले प्रतिबंध काफी सख्त होते हैं और इनका असर आम जनता, उद्योगों और अन्य हितधारकों पर पड़ता है। चूंकि हवा की गुणवत्ता में सुधार का रुझान दिख रहा है, इसलिए फिलहाल स्टेज-4 हटाया गया है।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण और तोड़फोड़ स्थलों को यदि नियमों के उल्लंघन के कारण बंद किया गया है, तो वे बिना आयोग की अनुमति के दोबारा शुरू नहीं हो सकेंगे।

सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ग्रैप स्टेज-I, II और III के तहत तय उपायों को पूरी सख्ती से लागू करें। साथ ही नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे ग्रैप के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि दोबारा स्टेज-4 लागू करने की नौबत न आए।

सीएक्यूएम की उप-समिति स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखेगी और जरूरत पड़ने पर आईएमडी के पूर्वानुमान के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी